Breaking : 'बड़े' स्टील कारोबारी के 6 ठिकानों पर GST की रेड! देर रात तक चली कार्रवाई, जानें पूरा मामला
Babushahi Bureau
मेरठ, 5 नवंबर, 2025 : उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में मंगलवार (4 नवंबर) को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्टेट जीएसटी (State GST) की कई टीमों ने एक साथ शहर के एक बड़े स्टील रिटेल कारोबारी (steel retail trader) हाजी सईद (Haji Saeed) के छह ठिकानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच शुरू हुई और देर रात तक चलती रही।
स्टेट जीएसटी विभाग (State GST Department) ने आयकर विभाग (Income Tax) की तर्ज पर पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें 6 टीमों को एक साथ लगाया गया। इस ऑपरेशन में 20 अधिकारी, 30 विभागीय कर्मचारी और कई थानों का पुलिस बल (police force) शामिल रहा।
कंप्यूटर ने पकड़ी 'बिलिंग में गड़बड़ी'
1. क्यों पड़ा छापा: विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला नकली बिल (fake bills) के आधार पर टैक्स चोरी (tax evasion) का बताया जा रहा है।
2. 2 महीने से थी नजर: हाजी सईद के प्रतिष्ठानों पर पिछले दो महीने से छानबीन (investigation) की जा रही थी। कंप्यूटर सिस्टम (computer system) ने उनकी बिलिंग (billing) में गड़बड़ी पकड़ी थी, जिसके बाद इस बड़े छापे की योजना बनाई गई।
घर, गोदाम से लेकर मंडप तक... 6 ठिकानों पर जांच
GST टीमों ने हाजी सईद के सभी मुख्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों और आवासों पर एक साथ कार्रवाई की:
1. मुख्य गोदाम: पुराने शहर में जली कोठी (Jali Kothi) स्थित छतरी वाले पीर के पास मुख्य गोदाम की जांच की गई।
2. नया घर: हाल ही में पटेल नगर (Patel Nagar) में बनाई गई नई कोठी पर भी एक टीम पहुंची।
3. मंडप: ITO पर स्थित एक मंडप (marriage hall), जो इन्हीं के परिवार के नाम पर है, वहां भी दस्तावेज जुटाए गए।
4. फैक्ट्री: बिजली बंबा बाईपास पर स्थित लोहे की चादर बनाने की फैक्टरी की भी जांच की गई।
(इसके अलावा दो अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई।)
जमीन के दस्तावेज भी खंगाले
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान जमीन संबंधी दस्तावेजों (land documents) की भी जांच की जा रही है। यह पता किया जा रहा है कि ये जमीनें कब और किससे खरीदी गईं।
"जांच जारी है, जल्द होगा बड़ा खुलासा" - कमिश्नर
इस बड़ी कार्रवाई पर स्टेट जीएसटी कमिश्नर (ग्रेड वन), हरिराम चौरसिया ने कहा:
"जली कोठी सहित अन्य छह स्थानों पर जांच जारी है। पूरी जांच (complete investigation) के बाद ही कार्रवाई के बारे में मीडिया को विस्तृत जानकारी दी जाएगी।"
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में बुधवार (आज) को एक बड़ा खुलासा (big reveal) किया जा सकता है, जिसमें बड़ी टैक्स चोरी (major tax evasion) सामने आने की आशंका है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →