Himachal Pradesh: Obituary News : मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार नलिन आचार्य के निधन पर शोक व्यक्त किया
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 16 नवंबर 2025 :
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नलिन आचार्य, जिन्हें हिमाचल में बंधु जी के नाम से जाना जाता है, के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। वह 67 वर्ष के थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नलिन आचार्य एक समर्पित और साहसी पत्रकार थे, जिन्होंने अपने पूरे करियर में मूल्य आधारित पत्रकारिता को कायम रखा। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान, विशेषकर जनहित के मुद्दों को उजागर करने की उनकी प्रतिबद्धता को सदैव याद रखा जाएगा।
सुक्खू ने कहा कि नलिन आचार्य का निधन मीडिया जगत और समग्र समाज के लिए एक बड़ी क्षति है। नलिन आचार्य के पिता, संतोष कुमार ने वर्ष 1976 में शिमला से शिवालिक संदेश और वर्ष 1980 में वीर हिमाचल से पत्रकारिता शुरू की थी। नलिन आचार्य ने भी शिमला में वीर हिमाचल समाचार पत्र से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत की थी।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →