Himachal News: मनाली-लेह सड़क 20 नवंबर से वाहनों के लिए बंद, बीआरओ की सिफारिश के बाद डीसी ने जारी की नोटिफिकेशन
बाबूशाही ब्यूरो
मनाली, 17 नवंबर 2025 :
हिमाचल को लद्दाख से जोड़ने वाली 435 किलोमीटर मनाली-लेह सड़क 20 नवंबर से आधिकारिक तौर पर वाहनों के लिए बंद कर दी जाएगी। सीमा सड़क संगठन की 70 आरसीसी ने भारी बर्फबारी की आशंका और सड़क पर ब्लैक आइसिंग जैसी खतरनाक परिस्थितियों को देखते हुए लाहौल-स्पीति और कुल्लू प्रशासन को इस संबंध में पत्र भेजा है। सोमवार को डीसी लाहौल-स्पीति ने सड़क बंद करने की अधिसूचना जारी कर दी।
अब यह सड़क अगले वर्ष मई-जून में बर्फ हटने के बाद ही दोबारा यातायात के लिए खोला जाएगा। बीआरओ ने प्रशासन से जिंगजिंगबर से सरचू, गुलाबा से रोहतांग और ग्रांफू से लोसर मार्ग पर 20 नवंबर के बाद सभी तरह के वाहनों की आवाजाही रोकने का आग्रह किया है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित अवधि के बाद यदि कोई वाहन या व्यक्ति इन रूटों पर फंसता है तो उसके रेस्क्यू की जिम्मेदारी बीआरओ की नहीं होगी।
आपात स्थिति में प्रशासन की अनुमति और बीआरओ के इनपुट के आधार पर सीमित आवाजाही की इजाजत दी जा सकती है। नवंबर के तीसरे सप्ताह में सड़कों पर पानी जमना शुरू हो जाता है। इससे फिसलन और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। ठंड बढ़ने के साथ नाले और झरने भी जमने लगते हैं। फिलहाल मौसम साफ होने के कारण मनाली-लेह और ग्रांफू-लोसर रूट पर सीमित वाहनों की आवाजाही जारी है।
लाहौल-स्पीति की उपायुक्त किरण भड़ाना ने कहा कि बीआरओ की सिफारिश के बाद सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। यात्रियों से प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →