Akali Dal पर Bhagwant Mann का शब्दि हमला, कहा - इन्होंने धर्म को ढाल बनाकर इस्तेमाल किया और वोट मांगे
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 20 नवंबर, 2025 : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने गुरुवार को शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) पर शब्दि हमला बोला है। सीएम मान ने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन लोगों ने हमेशा धर्म के नाम पर वोट मांगे हैं और जब भी इन पर कोई मुसीबत आती है या कोई इनकी निंदा करता है, तो यह धर्म को अपनी ढाल की तरह इस्तेमाल करते हैं।
गलतियों को छिपाने के लिए धर्म को आगे कर देते
मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा ये लोग अपनी गलतियों को छिपाने के लिए धर्म को आगे कर देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि वह आने वाले सत्र में आकर इनके सारे कच्चे-चिट्ठे खोलेंगे। उन्होंने साफ किया कि अब धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों की असलियत जनता के सामने लाई जाएगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →