Moosewala मामले पर Mankirt Aulakh ने तोड़ी चुप्पी! Lawrence Bishnoi के साथ 'लिंक' पर दिया यह जवाब, पढ़ें
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/जालंधर, 22 नवंबर, 2025 : पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख (Mankirt Aulakh) ने लंबे समय बाद चुप्पी तोड़ते हुए सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) हत्या मामले और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ अपने कथित संबंधों पर बड़ा बयान दिया है। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में मनकीरत ने साफ कहा कि उन पर लगने वाले सभी आरोप निराधार हैं और पुलिस जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है। उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ वायरल हुई अपनी पुरानी तस्वीर की सच्चाई भी बताई और खुलासा किया कि म्यूजिक इंडस्ट्री (Music Industry) पर गैंगस्टरों का कब्जा हो चुका है जो डरा-धमकाकर सिंगर्स से गाने लेते हैं।
"यूनिवर्सिटी के बाद लॉरेंस से कभी नहीं मिला"
लॉरेंस बिश्नोई के साथ अपनी दोस्ती पर सफाई देते हुए मनकीरत ने बताया कि वे दोनों डीएवी कॉलेज (DAV College) और यूनिवर्सिटी के समय एक ही बैच में थे। उस वक्त लॉरेंस सोपू (SOPU) से जुड़ा था और मनकीरत इनसो (INSO) से। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के बाद उनका लॉरेंस से कभी कोई संपर्क नहीं रहा। जिस वायरल फोटो की बात होती है, वह 2014 में जेल प्रशासन द्वारा करवाए गए एक शो की है, जिसमें वह दिलप्रीत ढिल्लों (Dilpreet Dhillon) समेत 8 अन्य कलाकारों के साथ परफॉर्म करने गए थे। मीडिया ने बिना वजह उसे मुद्दा बना दिया।
"विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल के बाद शुरू हुई गैंगवार"
मनकीरत ने बताया कि यूथ अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा (Vicky Middukhera) उनके बड़े भाई जैसे थे। 7 अगस्त 2021 को विक्की की हत्या के बाद हालात बदल गए और गैंगवार बढ़ गई। उस समय प्रशासन ने उन्हें अंतिम संस्कार में जाने से मना किया था क्योंकि उन्हें जान का खतरा था। लेकिन वह खुद को रोक नहीं पाए और यूनिवर्सिटी में कैंडल मार्च में शामिल होकर हत्यारों के लिए सजा की मांग की। बस तभी से गैंगस्टर उन्हें अपना निशाना बना रहे हैं।
"सिद्धू भाई जैसा था, उस दिन मैं चंडीगढ़ में था"
सिद्धू मूसेवाला को याद करते हुए मनकीरत भावुक हो गए। उन्होंने कहा, "सिद्धू भाई जैसा था, हम दोनों पर एक साथ एफआईआर (FIR) भी हुई थी जो आज भी चल रही है।" उन्होंने बताया कि 29 मई 2022 को जब सिद्धू का कत्ल हुआ, तब वह चंडीगढ़ में अपने घर पर थे। इसके बाद 2 जून को वह अपने बेटे के जन्म के लिए कनाडा (Canada) चले गए थे, लेकिन मीडिया ने खबरें चला दीं कि वह डरकर विदेश भाग गए हैं। इस बात ने उन्हें 2-3 साल तक बहुत मानसिक तनाव दिया।
"कनाडा अब सुरक्षित नहीं रहा"
कनाडा से वापस भारत लौटने की वजह बताते हुए सिंगर ने कहा कि अब कनाडा (Canada) 2015-16 जैसा सुरक्षित नहीं रहा है, वहां भी फायरिंग हो रही है और बुलेटप्रूफ गाड़ी रखने की भी इजाजत नहीं है। उन्होंने पंजाब पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि अगर आज हम पंजाब में सुरक्षित हैं तो इसका श्रेय पुलिस को जाता है। मनकीरत का मानना है कि अगर सिद्धू और विक्की के पास भी पुख्ता सुरक्षा होती, तो वे आज जिंदा होते।
"इंडस्ट्री पर गैंगस्टरों का कब्जा"
मनकीरत ने म्यूजिक इंडस्ट्री का एक कड़वा सच भी उजागर किया। उन्होंने दावा किया कि इंडस्ट्री पर गैंगस्टरों ने कब्जा कर रखा है और वे डराकर सिंगर्स से गाने ले रहे हैं। कई बड़े गायकों ने डर के मारे उन्हें गाने दिए भी हैं। बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) द्वारा उन पर लगाए गए मुखबिरी के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता तो वह आज जिंदा नहीं बचते।
लॉरेंस बिश्नोई के बारे में विस्तार से
लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का खतरनाक गैंगस्टर है। लॉरेंस का जन्म पंजाब के फजिल्का में हुआ। चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव हारने के बाद वह अपराध की दुनिया में उतर गया। इसके बाद उसने गैंगस्टर के साथ मिलकर अपराधों को अंजाम देना शुरू कर दिया। सिद्दू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद वह सुर्खियों में आया।
उसका बठिंडा जेल का एक वीडियो वायरल हुआ था। लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह जेल में बंद रहने के दौरान भी गैंग चला रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उसके करीब 500 शूटर हैं, जो भारत के अलावा कनाडा और कई दूसरे देशों में अपराध कर रहे हैं।
सिद्धू मूसेवाला की मानसा में हुई हत्या
सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था। उनका जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव में पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर के घर हुआ था। वो एक जाट परिवार से ताल्लुक रखते थे। 2016 में उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था। इसके बाद वह पॉपुलर सिंगर बने। इस दौरान उन पर गानों के जरिए हथियारों को बढ़ावा देने के भी आरोप लगे।
सिद्धू मूसेवाला का 29 मई 2022 को जवाहरके गांव में कत्ल कर दिया गया था। कत्ल की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने ली थी। पुलिस इस मामले में लॉरेंस-गोल्डी समेत 30 से ज्यादा गैंगस्टरों को नामजद कर चुकी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →