Punjabi Music Industry के लिए 'बुरी' खबर! Miss Pooja के साथ 'हिट' गाना देने वाले सिंगर की मौ*त
Babushahi Bureau
मानसा/चंडीगढ़, 22 नवंबर, 2025 : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री (Punjabi Music Industry) से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर पंजाबी गायक हरमन सिद्धू (Harman Sidhu) की एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई है। यह हादसा तब हुआ जब वह बीती रात मानसा (Mansa) से अपना काम खत्म करके वापस अपने गांव खियाला (Khiala) लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार अचानक एक ट्रक (Truck) से टकरा गई, जिस कारण मौके पर ही उनकी जान चली गई।
40 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
40 वर्षीय हरमन सिद्धू की मौत की खबर से उनके फैंस (Fans) और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। वह अपनी बेहतरीन गायकी के लिए जाने जाते थे और लंबे समय से इंडस्ट्री में सक्रिय थे।
'कागज जा प्यार' गाने से मिली थी शोहरत
हरमन सिद्धू को उनके सुपरहिट गाने "कागज जा प्यार" (Kagaz Ja Pyar) के लिए खास तौर पर जाना जाता था, जो उन्होंने मशहूर सिंगर मिस पूजा (Miss Pooja) के साथ गाया था। इस गाने ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी और आज भी यह गाना लोगों की जुबां पर रहता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →