Bigg Boss 19 Winner : Gaurav Khanna ने जीती 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी, फैंस में खुशी की लहर
Babushahi Bureau
मुंबई, 8 दिसंबर, 2025 : टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) का सफर रविवार को एक धमाकेदार ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हो गया। तीन महीने से ज्यादा चले इस ड्रामा और मनोरंजन के बाद टीवी के चहेते अभिनेता गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने जैसे ही विनर के नाम की घोषणा की, फैंस खुशी से झूम उठे। गौरव ने अपनी मजबूत दावेदार फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) को हराकर यह खिताब जीता है, जो इस सीजन की रनर-अप (Runner-up) रहीं।
ट्रॉफी के साथ मिली शानदार प्राइज मनी
गौरव खन्ना को जीत के तौर पर सिर्फ बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी ही नहीं मिली, बल्कि एक बड़ी धनराशि भी इनाम में दी गई है। उन्हें प्राइज मनी (Prize Money) के रूप में पूरे 50 लाख रुपये मिले हैं। खास बात यह रही कि इस बार किसी भी टास्क के दौरान प्राइज मनी में कोई कटौती नहीं की गई थी, जिससे विनर को पूरी रकम नसीब हुई।
जिसने उड़ाया मजाक, उसी को दी मात
फिनाले का मुकाबला बेहद दिलचस्प था क्योंकि टॉप-2 में गौरव और फरहाना पहुंचे थे। शो के दौरान फरहाना ने टीवी एक्टर्स और गौरव पर कई बार अपमानजनक टिप्पणियां की थीं, जिसके लिए सलमान खान ने उन्हें फटकार भी लगाई थी। अंत में, दर्शकों ने गौरव को चुनकर यह साबित कर दिया कि खेल जुबान से नहीं, दिमाग से जीता जाता है। शो में प्रणित मोरे (Pranit More) तीसरे, तान्या मित्तल चौथे और अमाल मलिक पांचवें स्थान पर रहे।
कौन हैं गौरव खन्ना?
कानपुर (Kanpur) में जन्मे 44 वर्षीय गौरव खन्ना टीवी जगत का एक जाना-माना चेहरा हैं। उन्हें सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) में अनुज कपाड़िया के रोल और 'सीआईडी' (CID) में उनके काम के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया' भी जीता है और अब बिग बॉस 19 जीतकर उन्होंने अपनी कामयाबी में एक और सितारा जोड़ लिया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →