Himachal Pradesh Jansankalp Rally: Deputy CM मुकेश अग्निहोत्री बोले- भाजपा नेताओं के घर हाजिरी भरने वाले अफसरों से सख्ती से निपटेंगे
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 11 दिसंबर 2025 : मंडी के पड्डल मैदान में जन संकल्प सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अफसरशाही और भाजपा पर जोरदार हमले बोले। उन्होंने सीएम सुक्खू को भी नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि कुछ अफसर भाजपा नेताओं के घरों के चक्कर लगाते हैं और साजिशें रचते हैं। ऐसे अफसर रात के अंधेरे में भी निपटाए जाएंगे और सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री से कहा कि ऐसे काम नहीं चलेंगे, अगर निपटना है तो दोनों हाथों से निपटें। डंडा मजबूती से पकड़ना होगा। उन्होंने कहा कि दो साल बचे हैं और जिसे जो अधिकार या पद चाहिए, सरकार स्पष्ट रूप से दे दे। दुष्प्रचार करने वालों से भी कड़ाई से निपटा जाएगा। वह संतुष्ट आदमी हैं और कोई कुचलने की कोशिश करेगा तो नेस्तनाबूद कर दिए जाएंगे।
अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस जनता को साथ लेकर आगे बढ़ रही है और हिमाचल कांग्रेस की बदौलत बना है। नेहरू-गांधी परिवार के योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने ही प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया, जबकि भाजपा हमेशा हिमाचल विरोधी रही है।
उन्होंने वीरभद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा प्रदेश के विकास को प्राथमिकता दी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता दिल्ली जाकर हिमाचल के हक रोकते हैं। प्रधानमंत्री की घोषणाएं पत्थर की लकीर हैं, लेकिन केंद्र सहायता जारी नहीं कर रहा है। ओपीएस के मुद्दे पर अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इसे खत्म करने की कोशिश कर रही है, जबकि प्रदेश सरकार ने वादा किया है कि कानून बनाकर कर्मचारियों को ओपीएस का अधिकार दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने राज्य की वित्तीय स्थिति बिगाड़ी। कांग्रेस सरकार ने आर्थिक चुनौतियों के बावजूद काम किया।
उन्होंने बताया कि एचआरटीसी कर्मचारियों को 36 महीने की पेंशन और वेतन दिया गया। 9 हजार कर्मचारियों को ओपीएस में वापस लाया गया और 150 करोड़ रुपये के पेंशन क्लेम जारी किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के 1200 करोड़ रुपये केंद्र ने रोक रखे हैं।
दो साल में पूरा होना चाहिए बल्क ड्रग पार्क का प्रोजेक्ट
बल्क ड्रग पार्क पर धीमी प्रगति पर भी अफसरशाही को चेताया और कहा कि यह प्रोजेक्ट दो साल में पूरा होना चाहिए। अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी सभी गारंटियों पर काम कर रही है, चाहे वह 1500 रुपये की योजना हो या 300 यूनिट बिजली की गारंटी। सोशल मीडिया में उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है और हर वादा पूरा किया जाएगा। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →