Himachal Jansankalp Rally: 3835 कामगारों को प्रदान किए 14.17 करोड़ रुपये,
आठ विभिन्न योजनाओं के तहत दी गई आर्थिक सहायता
Babushahi Bureau
मंडी, 11 दिसंबर 2025 :
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगारों के लिए 11 दिसम्बर को मंडी में जन संकल्प सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 14 करोड़ 17 लाख 18 हजार 354 रुपये की सहायता राशि जारी की। इससे 3,835 कामगार लाभान्वित हुए।
इस राशि में सीएम सिंगल विंडो और दिव्यांग आवास योजना में 19 लाभार्थियों के लिए 19 लाख रुपये, मृत्यु एवं अंतिम संस्कार सहायता के लिए 117 लाभार्थियों को 1.50 करोड़ रुपये, शिक्षा सहायता के लिए 3,040 लाभार्थियों को 9.28 करोड़ रुपये, विवाह सहायता के लिए 600 लाभार्थियों को 3.01 करोड़, मातृत्व और पितृत्व लाभ के लिए 10 लाभार्थियों को 1.73 लाख रुपये, मानसिक रूप से दिव्यांग 9 बच्चों की सहायता के लिए 1.80 लाख रुपये, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 10 लाभार्थियों को 10.42 लाख रुपये और चिकित्सीय सहायता के लिए 30 लाभार्थियों को 3.53 लाख रुपये शामिल हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →