Himachal Pradesh: मुख्यमंत्री ने मॉल रोड पर लोगों के साथ की बातचीत, ICH में कॉफी से मिटाई रैली की थकान
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 11 दिसम्बर, 2025 :
मण्डी में प्रदेश सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज आयोजित जन संकल्प सम्मेलन में शामिल होने के उपरान्त शिमला वापिस आने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू मॉल रोड स्थित इंडियन कॉफी हाउस गए।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, विधायक संजय अवस्थी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ कॉफी का आनन्द लिया और रैली की थकान भी मिटाई।
इस मौके पर उन्होंने कॉफी हाउस से जुड़ी पुरानी स्मृतियों को याद किया। उन्होंने कॉफी हाउस के सदस्यों के साथ संवाद भी किया तथा स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए उनकी सेवाओं को सराहा। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं बिल की अदायगी की।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री पैदल अपने आधिकारिक आवास ‘ओक ओवर’ गए और रास्ते में स्थानीय लोगों व पर्यटकों के साथ बातचीत की। पर्यटकों ने शिमला यात्रा के दौरान अपने अनुभव मुख्यमंत्री के साथ साझा किए। इस क्षण की स्मृतियों को संजोए रखने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ सैल्फी भी ली। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →