Himachal Weather Update: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इस दिन बारिश व बर्फबारी की संभावना
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 12 दिसंबर 2025 : दिन में धूप खिलने के बावजूद जहां ठंड प्रचंड हो गई है, वहीं 13 दिसम्बर की रात्रि से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे 14 दिसम्बर को उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश व हल्की बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई हैं।
मौसम विभाग ने 11 और 12 दिसम्बर के लिए बिलासपुर और मंडी जिलों के निचले क्षेत्रों में सुबह-शाम घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। कोहरा यातायात को प्रभावित कर सकता है और दृश्यता घटने का अनुमान है।
विभाग के अनुसार 13 दिसम्बर तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा। 15 और 16 दिसम्बर को भी प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इस बीच प्रदेश के प्रमुख हिल स्टेशनों शिमला, कुफरी और मनाली में लोग दिसम्बर में होने वाली सीजन की पहली बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं। आमतौर पर दिसम्बर के पहले पखवाड़े में इन स्थानों पर हिमपात शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार अब तक मौसम शुष्क रहने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों की उम्मीदें टिकी हुई हैं।
हिमाचल में पहाड़ों से ज्यादा सर्द मैदानी जिले
हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी तेजी से बढ़ रही है और मौसम का मिजाज इस तरह बदला है कि ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों की तुलना में कई मैदानी व निचले जिलों की रातें कहीं ज्यादा ठंडी हो गई हैं। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में पारा शून्य से काफी नीचे लुढ़क गया, जिससे कई प्राकृतिक जलस्रोत जम गए हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →