Punjab Weather : ठंड ने पकड़ी रफ्तार! अगले 3 दिन घने कोहरे का अलर्ट
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/जालंधर, 12 दिसंबर, 2025: पंजाब और चंडीगढ़ (Punjab and Chandigarh) में ठंड का प्रकोप और बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने आज (12 दिसंबर) से अगले तीन दिनों तक पूरे क्षेत्र में घने कोहरे को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी किया है।
विभाग के मुताबिक, आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो रहा है, जिसका सीधा असर मैदानी इलाकों के मौसम पर पड़ेगा। हालांकि, राहत की बात यह है कि पूरा हफ्ता मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
इन जिलों में धुंध का ज्यादा असर
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से लगते जिलों में धुंध को लेकर चेतावनी दी है। इन जिलों में गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला शामिल हैं, जहां सुबह और रात के समय विजिबिलिटी कम रह सकती है।
आदमपुर में ठिठुरन, चंडीगढ़ का पारा भी लुढ़का
बीते 24 घंटों में राज्य के न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। पंजाब का आदमपुर (Adampur) सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा गिरकर 4.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
वहीं, चंडीगढ़ में भी ठंड बढ़ी है और यहां का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री कम है। दिन के तापमान में भी गिरावट शुरू हो गई है और यह सामान्य स्तर के करीब 22 से 27 डिग्री के बीच बना हुआ है।
दो पश्चिमी विक्षोभ बढ़ाएंगे ठंड
आने वाले दिनों में सर्दी और तीखे तेवर दिखाएगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस हफ्ते दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। पहला सिस्टम आज शाम या 13 दिसंबर तक हिमालयी क्षेत्रों में पहुंचेगा, जबकि दूसरा 17-18 दिसंबर को दस्तक देगा। इसके चलते पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीत लहर का असर बढ़ सकता है।
प्रमुख शहरों का तापमान (City-wise Temperature)
1. अमृतसर: 6.7 डिग्री
2. लुधियाना: 6.4 डिग्री
3. पटियाला: 7.4 डिग्री
4. बठिंडा: 6.2 डिग्री
5. फरीदकोट: 4.9 डिग्री
6. होशियारपुर: 5.9 डिग्री
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →