IndiGo Crisis: Himachal Tourism: होटलों में 10 से 20 फीसदी बुकिंग रद्द, हिमाचल के पर्यटन पर पड़ा प्रतिकूल असर
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला/कुल्लू, 12 दिसंबर 2025 : इंडिगो संकट का हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार पर प्रतिकूल असर देखने को मिल रहा है। हवाई उड़ानें रद्द होने के कारण हिमाचल की वादियों में आने वाले पर्यटकों के कार्यक्रम टल गए हैं। इस वजह से 10 से 20 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो गई है।
हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले विंटर सीजन पर इसका असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इस समय सबसे कठिन दौर से गुजर रही है।
रोजाना लगभग 2300 फ्लाइट्स ऑपरेट करने वाली और घरेलू एविएशन मार्केट में 60 प्रतिशत से भी अधिक हिस्सेदारी रखने वाली इस इंडिगो का मार्केट कैप मौजूदा संकट के बाद करीब 21,000 करोड़ रुपये तक घट चुका है। रोजाना उड़ानें रद्द हो रही हैं। इसका सीधा असर हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार पर देखने को मिल रहा है।
पर्यटन कारोबारियों की मानें तो गुजरात, दिल्ली, मुंबई, पश्चिम बंगाल सहित दक्षिण भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या घट गई है। फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर का कहना है कि इंडिगो संकट का पर्यटन कारोबार पर असर पड़ा है। 10 से 20 प्रतिशत बुकिंग रद्द हुई हैं। हालात नहीं सुधरे तो समस्या और बढ़ सकती है।
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश ठाकुर ने बताया कि पिछले वर्ष इन दिनों 70 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी चल रही थी। इस साल यह आंकड़ा 50 से 60 प्रतिशत ही रह गया है। इंडिगो विवाद से पर्यटकों की बुकिंग भी रद्द हुई है। ट्रेवल एजेंट अभिनव का कहना है कि कुल्लू-मनाली समेत पूरे हिमाचल के पर्यटन पर इंडिगो संकट का असर पड़ा है। 20 प्रतिशत तक बुकिंग रद्द हुई हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →