IndiGo संकट के बीच DGCA का एक्शन, चार Flight Operations Inspectors को किया Suspend
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 12 दिसंबर, 2025: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) में चल रहे भारी परिचालन संकट के बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए (DGCA) ने एक बड़ा और सख्त कदम उठाया है। रेगुलेटर ने लापरवाही बरतने के आरोप में चार 'फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर' (Flight Operations Inspectors - FOIs) को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) कर दिया है।
डीजीसीए का मानना है कि ये अधिकारी एयरलाइन के इंस्पेक्शन और मॉनिटरिंग में विफल रहे, जिसके चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
क्यों हुई यह कार्रवाई?
डीजीसीए के मुताबिक, निलंबित किए गए ये चारों अधिकारी इंडिगो की सुरक्षा और ऑपरेशनल नियमों की देखरेख के लिए जिम्मेदार थे। लेकिन, दिसंबर की शुरुआत में जब एयरलाइन ने अपनी हजारों उड़ानें रद्द कीं और सिस्टम चरमरा गया, तो यह सामने आया कि इन अधिकारियों ने समय रहते सही निरीक्षण नहीं किया। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए रेगुलेटर ने यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।
DGCA ने जांच की तेज, हेडक्वार्टर में टीमें तैनात
इस बीच, डीजीसीए ने इंडिगो के गुरुग्राम स्थित मुख्यालय में जांच तेज कर दी है। रेगुलेटर ने क्रू के इस्तेमाल, रिफंड और फ्लाइट ऑपरेशंस की निगरानी के लिए दो विशेष टीमें तैनात की हैं। ये टीमें रोजना शाम 6 बजे अपनी रिपोर्ट डीजीसीए को सौंप रही हैं।
जांच समिति में जॉइंट डायरेक्टर जनरल संजय ब्रह्माने, डिप्टी डायरेक्टर जनरल अमित गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जो गड़बड़ी की तह तक जाने की कोशिश कर रहे हैं।
रोस्टर सिस्टम और HR प्लानिंग की होगी जांच
जांच का दायरा बढ़ाते हुए समिति अब एयरलाइन की मानव संसाधन योजना (HR Planning), फ्लक्चुएटिंग रोस्टर सिस्टम और पायलटों के ड्यूटी पीरियड की समीक्षा कर रही है। विशेष रूप से यह देखा जा रहा है कि 1 नवंबर से लागू हुए नए 'रेस्ट नियमों' (Rest Rules) का पालन हो रहा है या नहीं। बता दें कि गुरुवार को इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स (CEO Pieter Elbers) को भी दूसरी बार डीजीसीए के सामने पेश होना पड़ा था।
संकट बरकरार, शुक्रवार को भी उड़ानें रद्द
इंडिगो का संकट 11वें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट से 54 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि एक दिन पहले दिल्ली और बेंगलुरु से 200 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल हुई थीं। इस संकट के कारण इंडिगो का मार्केट कैप (Market Cap) करीब 21,000 करोड़ रुपये घट गया है। हालांकि, डैमेज कंट्रोल करते हुए कंपनी ने 3 से 5 दिसंबर के बीच प्रभावित यात्रियों को 10 हजार रुपये का मुआवजा (Compensation) देने का ऐलान किया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →