बड़ी ख़बर : अचानक गिरा निर्माणाधीन पुल का हिस्सा, मलबे में दबे कई मजदूर
Babushahi Bureau
वलसाड/गांधीनगर, 12 दिसंबर, 2025: गुजरात (Gujarat) के वलसाड शहर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कैलाश रोड पर औरंगा नदी पर बनाए जा रहे एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा अचानक ढह गया। यह दुर्घटना सुबह करीब 9 बजे हुई, जब बांस से बना अस्थायी ढांचा और एक गर्डर भरभराकर नीचे गिर गए।
बता दे कि जब यह हादसा हुआ उस वक्त पुल के दो पिलरों के बीच काम चल रहा था और साइट पर कुल 105 मजदूर मौजूद थे। हादसे के बाद 4 से अधिक मजदूरों के मलबे में दबे होने की खबर है, जिन्हें निकालकर तुरंत अस्पताल भेजा गया है।
तेज आवाज के साथ गिरा हिस्सा, मची भगदड़
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, काम के दौरान अचानक तेज आवाज आई और पुल का एक हिस्सा नीचे आ गिरा। मजदूरों पर भारी स्लैब और लोहे की रॉड गिर पड़ीं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जो मजदूर आसपास थे, वे जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग भी मदद के लिए दौड़े। प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को मलबे से बाहर निकाला।
क्या बोले अधिकारी?
हादसे की सूचना मिलते ही वलसाड के एसडीएम (SDM) विमल पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान एक गर्डर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण यह स्ट्रक्चर गिर गया। एसडीएम ने पुष्टि की कि घटना के समय साइट पर 105 मजदूर काम कर रहे थे।
राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों को चोटें आई हैं। फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है और प्रशासन हादसे के सटीक कारणों की जांच कर रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →