Amritsar के कई प्राइवेट स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Babushahi Bureau
अमृतसर, 12 दिसंबर, 2025: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शहर के कई प्रमुख निजी स्कूलों (Private Schools) को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी Email के जरिए दी गई, जिससे स्कूल में मौजूद छात्रों, अभिभावकों और स्टाफ के बीच भारी दहशत फैल गई। सुबह-सुबह मिली इस खबर ने पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चौकन्ना कर दिया है।
'परिसर में प्लांट किए गए हैं विस्फोटक'
स्कूल अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें मिले धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया था कि स्कूल परिसर के अंदर विस्फोटक उपकरण प्लांट किए गए हैं। चिंता की बात यह है कि शहर के कई नामी संस्थानों के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट टीमों को जो संदेश मिले हैं, वे सभी एक ही पैटर्न और शब्दावली (Wording) वाले हैं। यानी किसी ने एक साथ कई स्कूलों को निशाना बनाने की कोशिश की है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, जांच शुरू
इन अलर्ट्स (Alerts) के मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस (Police) को सूचित किया और बिना देरी किए इमरजेंसी सेफ्टी प्रोटोकॉल (Emergency Safety Protocols) लागू कर दिए। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और ईमेल के सोर्स का पता लगाने के साथ-साथ परिसरों की जांच कर रही हैं। फिलहाल और विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →