Vinesh Phogat ने संन्यास से लिया U-Turn, फिर होगी 'धाकड़' वापसी
Babushahi Bureau
नई दिल्ली/चंडीगढ़, 12 दिसंबर, 2025: पेरिस ओलंपिक में दिल टूटने के बाद कुश्ती को अलविदा कह चुकीं भारत की स्टार महिला पहलवान और जुलाना से विधायक विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने एक बड़ा फैसला लिया है। विनेश ने अपने संन्यास (Retirement) से यू-टर्न लेते हुए खेल के मैदान में वापसी का ऐलान कर दिया है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर बताया कि वह अब लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 ओलंपिक (LA28 Olympics) की तैयारी करेंगी। विनेश का कहना है कि कुश्ती को लेकर उनका जोश अभी ठंडा नहीं हुआ है और वह एक बार फिर देश के लिए मेडल जीतने की कोशिश करेंगी।
"आग कभी नहीं बुझती..."
विनेश फोगाट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम (Instagram) पर फैंस के साथ यह अपडेट साझा किया। उन्होंने लिखा, "लोग अक्सर मुझसे पूछते थे कि क्या पेरिस मेरा आखिरी सफर था? लंबे समय तक मेरे पास इसका जवाब नहीं था। मुझे मैट, दबाव और उम्मीदों से दूर जाने की जरूरत थी।
सालों में पहली बार मैंने चैन की सांस ली।" उन्होंने आगे लिखा कि सन्नाटे में उन्हें महसूस हुआ कि उनके अंदर की 'आग कभी नहीं बुझती' वह बस शोर के नीचे दबी हुई थी। अनुशासन और संघर्ष उनके खून में है।
बेटा बनेगा 'चीयरलीडर'
अपनी वापसी को लेकर विनेश ने एक बेहद खास बात भी साझा की। उन्होंने बताया कि इस बार के सफर में वह अकेली नहीं हैं। 2028 ओलंपिक की इस राह पर उनका बेटा उनकी टीम में शामिल हो रहा है। उन्होंने अपने बेटे को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा (Inspiration) और 'छोटा चीयरलीडर' बताया है। विनेश अब निडर होकर और कभी न झुकने वाली भावना के साथ लॉस एंजिल्स की तरफ कदम बढ़ा रही हैं।
पेरिस में टूटा था सपना
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) विनेश के लिए किसी बुरे सपने जैसा रहा था। वह शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल (Final) में पहुंची थीं, लेकिन मुकाबले से कुछ घंटे पहले महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषितकर दिया गया था। इस घटना से टूटकर उन्होंने तुरंत संन्यास का ऐलान कर दिया था। बाद में उनकी अपील भी खारिज हो गई थी। अब विधायक बनने के बाद, उनकी यह वापसी उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →