कोलकाता पहुंचे स्टार फुटबॉलर Lionel Messi, G.O.A.T India Tour 2025 की करेंगे शुरुआत
Babushahi Bureau
कोलकाता, 13 दिसंबर, 2025: दुनिया के फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक लियोनल मेसी (Lionel Messi) शुक्रवार को भारत पहुंच गए हैं। अर्जेंटीना के इस दिग्गज खिलाड़ी का विमान जैसे ही कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर उतरा, वहां मौजूद हजारों प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यह मेसी का बहुचर्चित 'G.O.A.T इंडिया टूर 2025' (G.O.A.T India Tour 2025) है, जिसकी आधिकारिक शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि मेसी पूरे 14 साल बाद भारत लौटे हैं; इससे पहले वे साल 2011 में एक मैच खेलने यहां आए थे।
एयरपोर्ट पर अद्भुत नजारा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मेसी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग हाथों में अर्जेंटीना के झंडे और मेसी के पोस्टर लेकर अपने चहेते सितारे की एक झलक पाने को बेताब दिखे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेसी को एयरपोर्ट से सीधे होटल ले जाया गया, लेकिन दीवानगी का आलम यह था कि होटल के बाहर भी फैंस डटे रहे। यह टूर 72 घंटे से भी कम समय का है, लेकिन इसका रोमांच अपने चरम पर है।
मैच नहीं, इस बार प्रमोशनल है टूर
साल 2011 में जब मेसी कोलकाता आए थे, तब उन्होंने सॉल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ मैच खेला था, जिसे देखने 85,000 लोग पहुंचे थे। हालांकि, इस बार 8 बार के बैलोन डीओर (Ballon d'Or) विजेता मेसी कोई प्रोफेशनल मैच नहीं खेलेंगे। यह पूरी तरह से एक प्रमोशनल और कमर्शियल इवेंट (Commercial Event) है। इसके बावजूद, शनिवार को सॉल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले 45 मिनट के कार्यक्रम के लिए 78,000 सीटें रिजर्व रखी गई हैं, जिसके टिकट की कीमत 7,000 रुपये तक है।
4 शहरों का दौरा और VVIP मुलाकातें
मेसी का यह दौरा कोलकाता से शुरू होकर सोमवार को नई दिल्ली में खत्म होगा।
1. कोलकाता: यहां वे 'गोट कप' की शुरुआत करेंगे और अपने सम्मान में बनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा (Statue) का अनावरण करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शाहरुख खान और बाइचुंग भूटिया से मुलाकात का कार्यक्रम है।
2. हैदराबाद: दोपहर बाद वे हैदराबाद के लिए रवाना होंगे, जहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच और बच्चों के लिए फुटबॉल क्लिनिक (Football Clinic) का आयोजन होगा।
3. मुंबई: रविवार को मेसी मुंबई पहुंचेंगे, जहां इस टूर का मुख्य आकर्षण 45 मिनट का एक फैशन शो (Fashion Show) होगा। इसमें उनके साथ लुई सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल भी हिस्सा लेंगे। साथ ही 2022 वर्ल्ड कप से जुड़ी यादगार चीजों की नीलामी (Auction) की जाएगी।
4. दिल्ली: दौरे के अंत में मेसी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ एक बैठक भी प्रस्तावित है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →