PM Modi की ओमान यात्रा के दौरान व्यापार समझौते पर लग सकती है मुहर', विदेश मंत्रालय का बयान
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 13 दिसंबर, 2025: पीएम मोदी अगले सप्ताह जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के चार दिवसीय दौरे पर रवाना हो रहे हैं, जिसका प्रमुख उद्देश्य इन देशों के साथ व्यापार, रक्षा और रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना है। इस दौरान विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने एक बयान जारी कर शुक्रवार को स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की आगामी ओमान यात्रा के दौरान 'व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते' (CEPA) को अंतिम रूप दिए जाने की प्रबल संभावना है। उन्होंने कहा कि वे इस डील को लेकर बेहद आशावादी हैं।
ओमान में खुलेगा आर्थिक रिश्तों का नया अध्याय
प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में 17 से 18 दिसंबर को ओमान पहुंचेंगे। विदेश मंत्रालय के सचिव अरुण चटर्जी ने मीडिया ब्रीफिंग (Media Briefing) में बताया कि दोनों देशों की टीमें समझौते को फाइनल करने के लिए लगातार काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा, "यदि पीएम मोदी की यात्रा के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर होते हैं, तो यह भारत-ओमान आर्थिक संबंधों में एक ऐतिहासिक अध्याय की शुरुआत होगी।" गौरतलब है कि 2024-25 में दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार 10.61 अरब डॉलर तक पहुंच चुका है।
जगुआर फाइटर जेट्स के पार्ट्स देगा ओमान
व्यापार के अलावा रक्षा क्षेत्र (Defense Sector) में भी एक बड़ी खबर सामने आई है। विदेश सचिव ने पुष्टि की कि ओमान की वायुसेना ने अपने जगुआर लड़ाकू विमानों को रिटायर कर दिया है और वे इसके स्पेयर पार्ट्स भारत को देने के इच्छुक हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पार्ट्स की आपूर्ति (Supply) आने वाले दिनों में शुरू होने की उम्मीद है, जो भारतीय वायुसेना के लिए काफी मददगार साबित होगी। दोनों देश पहले से ही हिंद महासागर में समुद्री सुरक्षा को लेकर सक्रिय साझेदारी निभा रहे हैं।
जॉर्डन और इथियोपिया का भी करेंगे दौरा
ओमान जाने से पहले, पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत 15-16 दिसंबर को जॉर्डन से करेंगे। वहां वे राजा अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात कर क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे और ऐतिहासिक शहर पेट्रा का दौरा भी करेंगे। इसके बाद, यात्रा के दूसरे चरण में वे 16-17 दिसंबर को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा जाएंगे। यह पीएम मोदी का इस पूर्वी अफ्रीकी देश का पहला दौरा होगा, जहां वे प्रधानमंत्री अबिय अहमद अली के साथ आईटी (IT), खनन और कृषि जैसे क्षेत्रों में निवेश (Investment) बढ़ाने पर बातचीत करेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →