Big Breaking : 4 भारतीय खिलाड़ी सस्पेंड! जानें पूरा मामला
Babushahi Bureau
गुवाहाटी, 13 दिसंबर, 2025: भारतीय क्रिकेट जगत एक बार फिर मैच फिक्सिंग (Match Fixing) के जिन्न के बाहर आने से शर्मसार हो गया है। देश के प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) के दौरान भ्रष्टाचार की कोशिशों को लेकर असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने बड़ा और कड़ा कदम उठाया है।
शुक्रवार को एसोसिएशन ने भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोप में अपने चार खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended) कर दिया है। मामला इतना गंभीर है कि क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों के खिलाफ पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) में एफआईआर भी दर्ज करवा दी है।
इन 4 खिलाड़ियों पर गिरी गाज
असम क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिन खिलाड़ियों पर कार्रवाई हुई है, उनके नाम अमित सिन्हा, ईशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठाकुरी हैं। ये चारों खिलाड़ी अलग-अलग स्तर पर असम राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
इन पर आरोप है कि इन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान असम की टीम में शामिल मौजूदा खिलाड़ियों को प्रभावित करने और उन्हें गलत गतिविधियों के लिए उकसाने की कोशिश की थी।
BCCI की एंटी करप्शन यूनिट ने की जांच
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ खिलाड़ियों ने इसकी शिकायत की। इसके तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एंटी-करप्शन यूनिट (ACSU) ने मामले की गहन जांच की। एसीए सचिव सनातन दास ने बताया कि पहली नजर में ये खिलाड़ी गंभीर कदाचार (Misconduct) में शामिल पाए गए हैं, जिससे खेल की अखंडता पर असर पड़ा है। इसी वजह से स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस में मामला दर्ज कराने के साथ-साथ इन्हें सस्पेंड किया गया है।
रणजी खिलाड़ी का नाम आने से सब हैरान
सस्पेंड किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम अभिषेक ठाकुरी का है। ठाकुरी असम के लिए एक जाना-माना चेहरा हैं और मुश्ताक अली ट्रॉफी शुरू होने से कुछ ही दिन पहले तक वह रणजी ट्रॉफी में टीम का हिस्सा थे। उन्होंने सर्विसेज और त्रिपुरा के खिलाफ मैच भी खेले थे। एक सक्रिय खिलाड़ी का नाम फिक्सिंग की कोशिशों में आना क्रिकेट प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है।
क्रिकेट गतिविधियों पर लगा पूर्ण प्रतिबंध
असम क्रिकेट एसोसिएशन ने साफ कर दिया है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और अंतिम फैसला नहीं आ जाता, ये चारों खिलाड़ी किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि (Cricket Activity) में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
1. वे राज्य में किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकते।
2. उन्हें कोच, अंपायर या मैच रेफरी बनने की भी अनुमति नहीं होगी।
3. सभी जिला संघों और क्लबों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि असम की टीम में रियान पराग जैसे स्टार खिलाड़ी भी शामिल थे, लेकिन टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा था।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →