Himachal Pradesh: 50 हजार श्रद्धालुओं संग सिरमौर में प्रवेश करेंगे चालदा महासू महाराज, उत्तराखंड से पहली बार आएंगे हिमाचल
भीड़ के चलते जिला प्रशासन अलर्ट; डाइवर्ट होगा जिला का ट्रैफिक
बाबूशाही ब्यूरो
सिरमौर, 13 दिसंबर 2025 :
देवभूमि हिमाचल की धरती पर उत्तराखंड से पहली बार पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं की पैदल यात्रा के साथ पालकी में सवार होकर प्रवेश कर रहे छत्रधारी चालदा महासू महाराज के आगमन को लेकर सिरमौर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नेशनल हाइवे-707ए के ट्रैफिक को सिरमौर और उत्तराखंड की सीमा पर मीनस से उत्तराखंड के लिए मोड़ दिया गया है। प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सड़क पर चूंकि हजारों श्रद्धालु पालकी के साथ यात्रा में शामिल रहेंगे। ऐसे में 13 व 14 दिसंबर को शिलाई उपमंडल के मिनस से सिरमौर में प्रवेश होने वाले वाहनों को मीनस से सिरमौर के शिलाई के मार्ग को अपनाने के बजाय मीनस से क्वाणु कोटी इच्छाडी विकासनगर के मार्ग से जाने की हिदायत दी गई है।
छत्रधारी चालदा महासू महाराज के शुभ आगमन व धार्मिक कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने व्यापक यातायात व सुरक्षा प्रबंधन की तैयारियां कर ली हैं। उपमंडल दंडाधिकारी शिलाई ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं, ताकि आयोजन शांतिपूर्वक, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। एसडीएम शिलाई ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों की पार्किंग केवल निर्धारित स्थान में ही करें। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →