Canada News : ब्रैम्पटन प्लाजा में फायरिंग करने वाले भारतीय मूल के तीन भाई गिरफ्तार, पढ़ें पूरी ख़बर
Babushahi Bureau
टोरंटो/ब्रैम्पटन, 13 दिसंबर, 2025: कनाडा की पील रीजनल पुलिस (Peel Regional Police) ने ब्रैम्पटन में दो प्रतिद्वंद्वी टो-ट्रक समूहों (Rival Tow-truck Groups) के बीच हुई हिंसक झड़प और गोलीबारी के मामले में भारतीय मूल के तीन ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना का वीडियो फुटेज जारी करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी सगे भाई हैं, जबकि इस मामले में शामिल एक चौथे संदिग्ध की तलाश अभी भी जारी है। यह गिरफ्तारी लंबी जांच और वीडियो सबूतों के आधार पर की गई है।
क्या था पूरा मामला? (The Incident)
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, गोलीबारी की यह घटना 7 अक्टूबर को स्थानीय समयानुसार रात करीब 10:45 बजे हुई थी। यह वारदात मैकवीन ड्राइव और कैसलमोर रोड के पास स्थित एक पार्किंग लॉट में हुई। वहां दो अलग-अलग गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद वहां गोलियां चल गईं। इस झड़प में एक व्यक्ति घायल हो गया था, हालांकि उसकी चोटें गंभीर नहीं थीं।
घर पर छापा मारकर की गिरफ्तारी
घटना के बाद पुलिस ने व्यापक जांच शुरू की और एक गुट से जुड़े तीन व्यक्तियों की पहचान की। इसके बाद, 20 नवंबर को पुलिस ने कैलेडन स्थित एक आवास पर सर्च वारंट तामील करते हुए तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मनजोत भट्टी, नवजोत भट्टी और अमनजोत भट्टी के रूप में हुई है।
किस पर क्या आरोप लगे? (Charges)
पुलिस ने तीनों भाइयों पर अलग-अलग आरोप तय किए हैं:
1. मनजोत भट्टी: उस पर सबसे गंभीर आरोप लगे हैं। इनमें लापरवाही से हथियार चलाना, लोडेड प्रतिबंधित हथियार रखना, हथियार को लापरवाही से स्टोर करना, छुपा हुआ हथियार ले जाना और यह जानते हुए भी गाड़ी में बैठना कि उसमें हथियार है, शामिल हैं। फिलहाल उसकी जमानत सुनवाई ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में लंबित है और उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
2. नवजोत और अमनजोत भट्टी: इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने यह जानते हुए वाहन में यात्रा की कि उसमें एक हथियार मौजूद था। दोनों को रिहा कर दिया गया है और उन्हें बाद में कोर्ट में पेश होना होगा।
चौथे आरोपी की तलाश तेज
पील पुलिस ने बताया कि वीडियो में गोली चलाते हुए दिखाई देने वाले व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने उसका हुलिया जारी किया है। संदिग्ध को एक 'साउथ एशियन पुरुष' के रूप में वर्णित किया गया है, जो वीडियो में काली जैकेट, नीली जींस और सफेद रनिंग शूज पहने हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →