अब डाकिया कराएगा Mutual Fund में निवेश; संचार मंत्रालय और BSE के बीच साइन हुआ MoU
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 13 दिसंबर, 2025: देश में वित्तीय सेवाओं की पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। बता दे कि संचार मंत्रालय (Ministry of Communications) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत, अब डाक विभाग के कर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग (Training) देकर उन्हें 'म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर' के रूप में तैयार किया जाएगा।
इसका मुख्य उद्देश्य इंडिया पोस्ट के विशाल नेटवर्क का उपयोग करके देश के कोने-कोने में निवेश सेवाओं (Investor Services) को पहुंचाना है।
ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों पर फोकस
मंत्रालय ने इस पहल को वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। इस योजना के जरिए इंडिया पोस्ट अपने नेटवर्क का इस्तेमाल ग्रामीण, अर्ध-शहरी (Semi-urban) और उन क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए करेगा, जहां बैंकिंग सेवाएं कम हैं।
अब डाक कर्मचारी न केवल चिट्ठियां बांटेंगे, बल्कि लोगों को म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन (Transactions) में भी मदद करेंगे और आधुनिक निवेश विकल्पों (Investment Avenues) तक उनकी पहुंच आसान बनाएंगे।
निवेश के मौके होंगे 'लोकतांत्रिक'
मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म के साथ यह सहयोग निवेश के अवसरों को लोकतांत्रिक (Democratize) बनाएगा। इससे वित्तीय बाजारों (Financial Markets) में आम लोगों की भागीदारी बढ़ेगी और डाक विभाग एक प्रमुख 'वित्तीय सेवा प्रदाता' (Financial Service Provider) के रूप में अपनी भूमिका को और सशक्त करेगा।
जानकारी के मुताबिक, यह समझौता तीन साल के लिए वैध (Valid) रहेगा और भविष्य में इसे रिन्यू करने का प्रावधान भी रखा गया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →