Messi के Fans ने कोलकाता के स्टेडियम में किया हंगामा, फेंकी कुर्सियां और बोतलें, पढ़ें पूरी ख़बर
Babushahi Bureau
कोलकाता, 13 दिसंबर, 2025: दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) के भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता में भारी हंगामे और अव्यवस्था के साथ हुई। शनिवार को सॉल्ट लेक स्टेडियम (Salt Lake Stadium) में अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक पाने के लिए हजारों फैंस महंगे टिकट खरीदकर पहुंचे थे।
लेकिन, मेसी के महज 10 मिनट रुकने और बिना कोई फुटबॉल एक्टिविटी किए जल्दी चले जाने से फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। नाराज भीड़ ने स्टेडियम में जमकर बवाल काटा, कुर्सियां तोड़ीं और मैदान में बोतलें फेंकीं।
सिर्फ 10 मिनट में खत्म हुआ 'सपना'
अर्जेंटीना की जर्सी पहने हजारों प्रशंसक घंटों से स्टेडियम में इंतजार कर रहे थे। मेसी जब मैदान पर आए, तो उन्होंने 'लैप ऑफ ऑनर' (Lap of Honor) के तहत स्टेडियम का चक्कर लगाया और प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया।
लेकिन फैंस की शिकायत है कि इस दौरान मेसी को नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों ने चारों तरफ से घेर रखा था, जिससे आम जनता उन्हें ठीक से देख भी नहीं पाई। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि मेसी कम से कम एक किक या पेनल्टी (Penalty) लगाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और वे तुरंत वहां से निकल गए।
फैंस का दर्द: 'पैसा और जज्बात दोनों बर्बाद'
स्टेडियम में मौजूद फैंस ने इस आयोजन को 'लोगों के साथ धोखा' करार दिया। एक निराश प्रशंसक ने कहा, "यह बेहद शर्मनाक (Shameful) है। हमने 12 हजार रुपये तक के टिकट खरीदे थे, लेकिन हम मेसी का चेहरा तक नहीं देख पाए। उनके चारों तरफ 50 लोग खड़े थे। आयोजकों ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लाने का वादा किया था, लेकिन वो भी नहीं दिखे। हमारा पैसा, समय और भावनाएं सब बर्बाद हो गईं।" दूसरे फैन ने कहा कि मेरा बच्चा मेसी को देखने के लिए उत्साहित था, लेकिन यहां की व्यवस्था एकदम 'बकवास' रही।
स्टेडियम में तोड़फोड़ और मेसी की रवानगी
गुस्साए फैंस ने अपना विरोध जताते हुए टेंट गिरा दिए और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इस हंगामे के बीच प्रशासन और इवेंट मैनेजमेंट (Event Management) पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, इन सब के बीच मेसी को मोहन बागान की 10 नंबर की विशेष जर्सी भेंट की गई।
कोलकाता में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण (Virtual Unveiling) करने और शाहरुख खान व उनके बेटे अबराम से मुलाकात करने के बाद, मेसी अब अपने अगले पड़ाव के लिए हैदराबाद (Hyderabad) रवाना हो चुके हैं, जहां उन्हें एक एग्जीबिशन मैच में हिस्सा लेना है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →