Earthquake News : कांप उठी धरती...4.4 तीव्रता का आया भूकंप
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 13 दिसंबर, 2025 (ANI): शनिवार को एक मध्यम दर्जे का भूकंप (Earthquake) दर्ज किया गया, जिससे धरती हिल उठी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है। यह झटके भारतीय समयानुसार (IST) सुबह 11 बजकर 48 मिनट और 21 सेकंड पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में स्थित था, जहां से कंपन की शुरुआत हुई।
सतह से 15 किमी नीचे थी हलचल
सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक, यह भूकंप बहुत ज्यादा गहराई में नहीं था। इसकी गहराई सतह से लगभग 15 किलोमीटर नीचे दर्ज की गई है। सटीक लोकेशन की बात करें तो यह अक्षांश (Latitude) 12.59 डिग्री उत्तर और देशांतर (Longitude) 92.34 डिग्री पूर्व पर केंद्रित था।
एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए इन आंकड़ों की पुष्टि की है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
लगातार हो रही भूकंपीय गतिविधियां
यह घटना अकेले नहीं हुई है, बल्कि दुनिया भर में भूकंपीय गतिविधियां जारी हैं। इससे ठीक एक दिन पहले, शुक्रवार को नॉर्थ पैसिफिक ओशन में भी एक शक्तिशाली भूकंप आया था। वहां रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 6.8 मापी गई थी, जो शनिवार को आए भूकंप की तुलना में काफी ज्यादा थी। ये लगातार आ रहे झटके भूगर्भीय हलचलों की ओर इशारा कर रहे हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →