National Highway पर खौफनाक मंजर; एक के बाद एक टकराईं 6 गाड़ियां, 3 लोगों की मौत
Babushahi Bureau
उदयपुर, 15 दिसंबर 2025 : रविवार का दिन एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे के साथ शुरू हुआ। बता दे कि उदयपुर जिले के पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर रफ्तार का ऐसा कहर देखने को मिला कि रूह कांप जाए। यहां एक अनियंत्रित ट्रेलर ने एक के बाद एक छह वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
पत्थरों से भरे ट्रेलर ने खोया नियंत्रण
पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना गोगुंदा थाना क्षेत्र में पीर बावजी के पास हुई। पत्थरों से भरा एक भारी-भरकम ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया और उसने सबसे पहले एक टैंकर को टक्कर मारी। यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि इसके बाद तीन कारें भी इनकी चपेट में आ गईं। टक्कर के बाद एक फॉर्च्यूनर कार तो पूरी तरह चकनाचूर होकर मलबे में तब्दील हो गई।
गाड़ियों में फंस गए थे लोग
वाहनों के परखच्चे उड़ जाने के कारण कई लोग गाड़ियों के नीचे और मलबे में बुरी तरह फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके से गुजर रहे भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्करलाल तेली ने बताया कि मंजर बेहद भयानक था और आठ से ज्यादा लोग अलग-अलग गाड़ियों में फंसे हुए थे। चारों तरफ चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल था।
5 किलोमीटर लंबा जाम, रेस्क्यू जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया। हादसे के कारण हाईवे की दोनों लेन पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल पुलिस क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनोंको हटाकर ट्रैफिक को सुचारु करने की कोशिश में जुटी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →