Sangeeta Barooah Pisharoty ने रचा इतिहास : 'Press Club of India' की बनी पहली महिला अध्यक्ष
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 14 दिसंबर, 2025: वरिष्ठ पत्रकार संगीता बरुआ पिशारोती (Sangeeta Barooah Pisharoty) ने इतिहास रच दिया है। रविवार को उन्हें प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (PCI) का अध्यक्ष (President) चुना गया। यह प्रतिष्ठित पत्रकारों के निकाय के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है, क्योंकि वह इस पद को संभालने वाली पहली महिला बन गई हैं।
21-0 से मिली शानदार जीत
शनिवार, 13 दिसंबर को हुए चुनावों में उनके पैनल ने एकतरफा और शानदार जीत दर्ज की। बता दे कि उनके पैनल ने 21-0 के भारी बहुमत के साथ सभी पदाधिकारियों और प्रबंध समिति की सीटों पर जीत हासिल की। वोटों की गिनती रविवार को पूरी हुई, जिसके बाद इन नतीजों की घोषणा की गई।
अन्य प्रमुख पदों पर कौन जीता?
इस चुनाव में अफजल इमाम को महासचिव (Secretary General) चुना गया है, जबकि जतिन गांधी उपाध्यक्ष (Vice President) के पद पर निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा, पी.आर. सुनील ने संयुक्त सचिव (Joint Secretary) का पद सुरक्षित किया और अदिति राजपूत को कोषाध्यक्ष (Treasurer) चुना गया।
Press Club of India – Election Results (चुनाव परिणाम)
1. President (अध्यक्ष): Sangeeta Barooah Pisharoty
2. Vice President (उपाध्यक्ष): Jatin Gandhi
3. Secretary General (महासचिव): Afzal Imam
4. Joint Secretary (संयुक्त सचिव): P.R. Sunil
5. Treasurer (कोषाध्यक्ष): Aditi Rajput
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →