Delhi-NCR में घना कोहरा, Indigo ने जारी की एडवाइजरी
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 15 दिसंबर: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम और प्रदूषण की दोहरी मार ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार की सुबह शहर घने कोहरे और जहरीले स्मॉग की चादर में लिपटा नजर आया, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। हवा की धीमी गति और कड़ाके की ठंड ने दिल्ली को एक 'गैस चैंबर' में तब्दील कर दिया है।
हालात इतने खराब हैं कि अक्षरधाम इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 493 तक पहुंच गया। इस बीच, खराब मौसम को देखते हुए एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी (Travel Advisory) जारी की है।
इंडिगो का ट्वीट: 'घर से समय लेकर निकलें'
हवाई अड्डे के आसपास कम विजिबिलिटी के चलते उड़ानों पर असर पड़ा है। इंडिगो ने अपने आधिकारिक 'एक्स' (ट्विटर) हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा, "दिल्ली में आज सुबह सीजन का पहला कोहरा देखा गया है। बदलते मौसम के कारण फ्लाइट्स के उड़ान भरने में थोड़ा वक्त लग सकता है।" कंपनी ने यात्रियों को सलाह दी है कि कोहरे की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक धीमा हो सकता है, इसलिए अपनी यात्रा की योजना बनाते समय अतिरिक्त समय लेकर चलें। एयरलाइन ने भरोसा दिलाया है कि उनकी टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षा (Safety) उनकी पहली प्राथमिकता है।
Travel Advisory
Delhi is seeing its first hint of winter fog this morning, and visibility around the airport is currently reduced. As operations adjust to the changing weather, some flights may take a little longer to depart.
We understand plans, schedules and connections…
— IndiGo (@IndiGo6E) December 14, 2025
AQI 493 के पार, सांस लेना हुआ मुश्किल
राजधानी में प्रदूषण 'गंभीर' श्रेणी (Severe Category) में बना हुआ है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, हालात बेहद चिंताजनक हैं।
1. अक्षरधाम: 493 AQI
2. सरदार पटेल मार्ग: 483 AQI
3. बाराखंबा रोड: 474 AQI
4. बारापुला फ्लाईओवर: 433 AQI
रविवार को भी दिल्ली देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा था। जहरीली हवा के कारण लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ और सिरदर्द जैसी स्वास्थ्य समस्याओं (Health Issues) का सामना करना पड़ रहा है। लोग बचाव के लिए एन95 मास्क (N95 Masks) का सहारा ले रहे हैं।
नोएडा का हाल सबसे बेहाल
एनसीआर के इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक है। नोएडा की हवा सबसे ज्यादा जहरीली रही, जहां AQI 466 दर्ज किया गया। इसके अलावा गाजियाबाद में 459 और ग्रेटर नोएडा में 435 AQI रहा। हालांकि, फरीदाबाद में स्थिति थोड़ी बेहतर रही, जहां सूचकांक 218 (खराब श्रेणी) दर्ज किया गया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →