पंजाब में 5 जगहों पर 16 दिसंबर को फिर से पड़ेंगे वोट
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 15 दिसंबर, 2025: राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) ने पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के दौरान कुछ स्थानों पर दोबारा मतदान (Re-polling) कराने का आदेश दिया है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह पुनर्मतदान कल यानी 16 दिसंबर, 2025 को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा।
हालांकि, राज्य भर में 22 जिला परिषदों के 347 जोन और 153 पंचायत समितियों के 2838 जोन के लिए हुए आम चुनाव कुल मिलाकर शांतिपूर्ण (Peaceful) रहे और कहीं से भी किसी बड़े टकराव या जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
17 दिसंबर को होगी मतगणना
जिन चुनिंदा बूथों पर दोबारा वोटिंग के आदेश दिए गए हैं, वहां की मतगणना (Counting) अलग से नहीं होगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इन स्थानों पर पड़े वोटों की गिनती भी सामान्य मतगणना के साथ ही 17 दिसंबर, 2025 को की जाएगी।
इन स्थानों पर दोबारा होगी वोटिंग (Re-polling Locations):
आयोग ने निम्नलिखित जिलों के विशिष्ट बूथों पर दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिए हैं:
1. जिला अमृतसर (District Amritsar): ब्लॉक समिति अटारी के जोन नंबर 08 (खासा) के बूथ नंबर 52, 53, 54, 55 और जोन नंबर 17 (वरपाल कलां) के बूथ नंबर 90, 91, 93, 94, 95 पर।
2. जिला बरनाला (District Barnala): ब्लॉक समिति चननवाल (जोन नंबर 04) के गांव रायसर पटियाला के बूथ नंबर 20 पर।
3. जिला श्री मुक्तसर साहिब (District Sri Muktsar Sahib): गिद्दड़बाहा के ब्लॉक कोट भाई स्थित गांव बबानिया (बूथ नंबर 63 और 64) और गांव मधीर (बूथ नंबर 21 और 22) पर।
4. जिला गुरदासपुर (District Gurdaspur): गांव चन्हिया के पोलिंग स्टेशन 124 पर।
5. जिला जालंधर (District Jalandhar): पंचायत समिति भोगपुर (जोन नंबर 4) के पोलिंग बूथ 72 पर।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →