PM Modi Tour : आज से 3 देशों के दौरे पर पीएम मोदी; देखें पूरा शेड्यूल
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 15 दिसंबर, 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, यानी 15 दिसंबर से तीन देशों की महत्वपूर्ण यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। अगले चार दिनों तक चलने वाले इस दौरे में वे जॉर्डन (Jordan), इथियोपिया (Ethiopia) और ओमान (Oman) की राजकीय यात्रा करेंगे। इस विदेश दौरे का मुख्य उद्देश्य इन देशों के साथ द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करना और व्यापार, रक्षा तथा क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देना है।
पहला पड़ाव: जॉर्डन (15-16 दिसंबर)
यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री जॉर्डन पहुंचेंगे। 15 और 16 दिसंबर को उनकी मुलाकात जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन (King Abdullah II) से होगी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस बैठक से दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ेगा और क्षेत्र में शांति बहाली के प्रयासों को बल मिलेगा।
पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के पुराने संबंधों को एक नई दिशा देगी।
दूसरा पड़ाव: इथियोपिया (16-17 दिसंबर)
जॉर्डन के बाद, 16 दिसंबर को पीएम मोदी पूर्वी अफ्रीकी देश इथियोपिया के लिए रवाना होंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इथियोपिया की पहली यात्रा (First Visit) होगी, जो इसे कूटनीतिक रूप से बेहद खास बनाती है। वहां वे राजधानी अदीस अबाबा में इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली (Abiy Ahmed Ali) के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें कई अहम समझौतों पर चर्चा हो सकती है।
तीसरा पड़ाव: ओमान (17-18 दिसंबर)
दौरे के अंतिम चरण में 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री ओमान सल्तनत (Sultanate of Oman) पहुंचेंगे। यहां उनकी मुलाकात सुल्तान हैथम बिन तारिक से होगी। भारत और ओमान के राजनयिक रिश्तों के 70 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह यात्रा हो रही है। बता दें कि 2023 के बाद ओमान में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा होगा, जो दोनों देशों की गहरी दोस्ती को दर्शाता है। 18 दिसंबर को वे स्वदेश लौटेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →