Earthquake News : अचानक हिलने लगी धरती; 7 सेकंड तक रही दहशत, सड़कों पर आए लोग
Babushahi Bureau
सीकर, 15 दिसंबर: राजस्थान के सीकर जिले में रविवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। घड़ी में रात के करीब 12 बजकर 4 मिनट हुए थे, तभी अचानक धरती हिलने लगी। बता दे कि यह कंपन करीब 5 से 7 सेकंड तक महसूस किया गया। रात का सन्नाटा होने के कारण गहरी नींद में सो रहे लोग अचानक जागे और डर के मारे अपने घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।
पंखे हिलने लगे, दरवाजों से आई आवाजें
यह झटके शहर के अलावा पलसाना, जीणमाता और खाटूश्यामजी इलाकों में ज्यादा महसूस किए गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि अचानक घरों में रखा सामान और छत के पंखे हिलने लगे, साथ ही दरवाजों के खड़खड़ाने की आवाजें भी सुनाई दीं। गनीमत रही कि भूकंप की तीव्रता कम थी, इसलिए अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। हालांकि, डर के कारण लोग झटके रुकने के बाद भी काफी देर तक खुले आसमान के नीचे खड़े रहे।
क्यों आती है धरती में दरार? (Scientific Reason)
विशेषज्ञों के मुताबिक, भूकंप आने का मुख्य कारण पृथ्वी के भीतर टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचल होती है। जब ये बड़ी प्लेट्स आपस में टकराती हैं या अपनी जगह से खिसकती हैं, तो किनारों पर भारी दबाव बनता है। इसी दबाव से जमा हुई ऊर्जा जब बाहर निकलती है, तो जमीन में कंपन पैदा होता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि राजस्थान भूकंप के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र में नहीं आता, जो एक राहत की बात है।
सावधानी ही है बचाव (Safety Tips)
आपदा प्रबंधन के अनुसार, भूकंप के दौरान घबराने के बजाय संयम से काम लेना चाहिए।
1. घर के अंदर: तुरंत किसी मजबूत टेबल या डेस्क के नीचे छिप जाएं और उसे कसकर पकड़ लें।
2. बाहर निकलें: यदि संभव हो, तो फौरन बिजली के खंभों, शीशे वाली खिड़कियों और ऊंची इमारतों से दूर किसी खुले मैदान (Open Space) में चले जाएं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →