Punjab Breaking : पूर्व कांग्रेस विधायक के घर इनकम टैक्स की RAID; अचानक पहुंची टीम
Ravi Jakhu
गुरु हरसहाये (फिरोजपुर), 15 दिसंबर 2025 : पंजाब में एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिली है। पूर्व कांग्रेस विधायक रमिंदर सिंह आवला (Raminder Singh Awla) के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। सोमवार को अचानक हुई इस कार्रवाई से सियासी हलकों में हड़कंप मच गया है।
कोठी पर पहुंचे अधिकारी
जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स विभाग की टीम आज रमिंदर सिंह आवला के गुरु हरसहाये (Guru Har Sahai) स्थित आवास पर पहुंची। अधिकारियों ने उनकी कोठी पर दबिश दी और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी अचानक हुई है, जिसके चलते अभी ज्यादा विवरण सामने नहीं आए हैं। फिलहाल अधिकारी उनके आवास के अंदर मौजूद हैं और कार्रवाई जारी है।
ख़बर Update की जा रही है....
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →