Sydney Terror Attack: 16 लोगों की मौत का जिम्मेदार 'पाकिस्तानी' निकला; पुलिस ने की शूटर की पहचान
Babushahi Bureau
सिडनी, 15 दिसंबर: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए खौफनाक हमले को लेकर पुलिस ने सबसे बड़ा और सनसनीखेज खुलासा किया है। 16 लोगों की जान लेने वाला मुख्य हमलावर पाकिस्तान का नागरिक निकला है। जांच में सामने आया है कि 24 वर्षीय मुख्य शूटर नवीद अकरम (Naveed Akram) मूल रूप से लाहौर का रहने वाला है। जो कि अब हस्पताल में भर्ती है।
रोंगटे खड़े कर देने वाली बात यह है कि इस कत्लेआम में नवीद अकेला नहीं था, बल्कि उसका 50 वर्षीय पिता भी उसके साथ शामिल था। इस 'बाप-बेटे की जोड़ी' ने मिलकर इस खूनी खेल की साजिश रची थी। इस खुलासे के बाद पुलिस ने इसे आधिकारिक तौर पर 'आतंकवादी हमला' घोषित कर दिया है।
क्या हुआ था बोंडी बीच पर? (The Incident)
शूटर की पहचान होने के बाद अब यह साफ हो गया है कि उनका मकसद खास तौर पर यहूदी समुदाय को निशाना बनाना था। यह हमला बोंडी बीच (Bondi Beach) पर उस वक्त हुआ, जब वहां करीब 2,000 लोग 'हनुकाह' त्योहार (Hanukkah Festival) मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे।
चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावरों ने भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। करीब 20 मिनट तक चले इस मौत के तांडव में 16 मासूम लोगों की जान चली गई, जबकि 40 अन्य गंभीर रूप से घायल (Injured) हैं।
स्टूडेंट बनकर रह रहा था आतंकी
न्यू साउथ वेल्स पुलिस (NSW Police) की जांच में पता चला है कि नवीद सिडनी के बोनीरिग इलाके में रहता था और यहां 'अल-मुराद इंस्टीट्यूट' का छात्र था। उसके घर से मिले दस्तावेजों और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी में मिली उसकी तस्वीर ने उसके पाकिस्तानी कनेक्शन की पुष्टि कर दी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर एक हमलावर को ढेर कर दिया, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कार में मिले बम, बड़ी तबाही का था प्लान
आतंकियों के मंसूबे और भी खतरनाक थे। पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान कैंपबेल परेड पर खड़ी हमलावरों की कार से इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IEDs) यानी बम मिले हैं। इससे जाहिर होता है कि वे गोलीबारी के बाद धमाके कर और ज्यादा नुकसान पहुंचाना चाहते थे। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि देश में नफरत और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →