Breaking: जालंधर के कई स्कूलों को मिली Bomb से उड़ाने की धमकी; बच्चों को तुरंत भेजा गया घर
Babushahi Bureau
जालंधर, 15 दिसंबर: जालंधर के कई निजी स्कूलों में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उन्हें बम से उड़ाने की धमकी भरे संदेश मिले। इस खबर के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एहतियात के तौर पर स्कूल समेत कई परिसरों को खाली करवा लिया है। बता दे कि जिन स्कूलों को धमकी मिली है उन में KMV स्कूल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, IVY वर्ल्ड स्कूल और शिव ज्योति स्कूल शामिल है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और बम निरोधक दस्ते के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ईमेल के जरिए मिली चेतावनी
एसीपी नॉर्थ संजय कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल प्रशासन को सुबह एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था। इसमें चेतावनी दी गई थी कि स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना देरी किए मोर्चा संभाला और सुरक्षा जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है।
पेरेंट्स को बताया गया 'रिपेयर वर्क'
बम की खबर फैलते ही अभिभावकों में डर का माहौल बन गया और वे बदहवास होकर अपने बच्चों को लेने स्कूलों की तरफ दौड़ पड़े। पेरेंट्स ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की तरफ से उन्हें मैसेज भेजा गया था, जिसमें छुट्टी का कारण 'मरम्मत का काम' बताया गया था। उस वक्त उन्हें धमकी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी, शायद ऐसा इसलिए किया गया ताकि भगदड़ न मचे।
अमृतसर जैसी अफवाह होने का शक
अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में अमृतसर (Amritsar) के स्कूलों में भी इसी तरह की धमकी भरी कॉल्स आई थीं, जो बाद में महज एक अफवाह साबित हुई थीं। पुलिस को शक है कि यह मामला भी वैसा ही हो सकता है, लेकिन सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और साइबर सेल यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यह ईमेल कहां से भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →