Zila Parishad और Block Samiti चुनाव: राजा वड़िंग पहुंचे हाई कोर्ट, पढ़ें क्या है पूरा मामला
Ravi Jakhu
चंडीगढ़, 15 दिसंबर 2025 : पंजाब में होने वाले स्थानीय चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PPCC) के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (Raja Warring) ने सोमवार को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वड़िंग ने अदालत में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की है, जिसमें उन्होंने आगामी जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों की मतगणना प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी अनिवार्य करने को कहा है। उनका कहना है कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए यह कदम उठाना बेहद जरूरी है।
17 दिसंबर को होनी है गिनती
याचिका में बताया गया है कि इन चुनावों के लिए वोटों की गिनती 17 दिसंबर को निर्धारित है। राजा वड़िंग ने कोर्ट से मांग की है कि मतगणना के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी (Videography) अनिवार्य की जाए।
उनका तर्क है कि वीडियोग्राफी होने से चुनावों में पारदर्शिता बनी रहेगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। उन्होंने इसे निष्पक्ष चुनाव के लिए उठाया गया एक जरूरी कदम बताया है।
सरकार और चुनाव आयोग को बनाया पार्टी
अपनी याचिका में राजा वड़िंग ने तीन मुख्य पक्षों को प्रतिवादी (Respondents) बनाया है। इनमें पंजाब सरकार, भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) और पंजाब राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) शामिल हैं। उन्होंने माननीय अदालत से अपील की है कि इन संस्थाओं को वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी किए जाएं। संभावना जताई जा रही है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हाई कोर्ट इस याचिका पर जल्द सुनवाई कर सकता है।
Click Here For Details : https://drive.google.com/file/d/13HkK8O_xipDZGztcO0EqfOjW-kw4KwpH/view?usp=sharing
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →