संसद में बोले JP Nadda - कांग्रेस की रैली में PM Modi का अपमान, 'राहुल-सोनिया माफी मांगें'
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 15 दिसंबर, 2025: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। राज्यसभा और लोकसभा में सत्ता पक्ष ने कांग्रेस की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए गए 'विवादित नारों' को लेकर कड़ा विरोध जताया।
बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए इसे कांग्रेस की ओछी मानसिकता करार दिया और सोनिया गांधी व राहुल गांधी से देश से माफी मांगने की मांग की। भारी शोर-शराबे के चलते संसद की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।
'पीएम की मृत्यु की कामना करना निंदनीय'
राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए जेपी नड्डा ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, "कल कांग्रेस की रैली में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के खिलाफ जो नारे लगाए गए, वे कांग्रेस की असली सोच और मानसिकता का प्रमाण हैं।" नड्डा ने तीखे शब्दों में कहा कि देश के प्रधानमंत्री की मृत्यु की कामना करना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस अमर्यादित भाषा के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सामने आकर माफी मांगनी चाहिए।
रिजिजू बोले- हम विरोधी हैं, दुश्मन नहीं
दूसरी ओर, लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने रैली में इस्तेमाल की गई अपमानजनक भाषा पर सवाल खड़े करते हुए कहा, "संसद में हम अलग-अलग पार्टियों के सदस्य हैं और एक-दूसरे के विरोधी हो सकते हैं, लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं।"
उन्होंने 2014 का उदाहरण देते हुए याद दिलाया कि जब बीजेपी के एक सांसद ने विपक्ष के लिए गलत शब्द बोले थे, तो पीएम मोदी ने खुद उनसे तुरंत माफी मांगने को कहा था।
क्या हुआ था रामलीला मैदान में?
रिजिजू ने सदन को बताया कि कल (रविवार को) दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली के दौरान पीएम मोदी की 'कब्र खोदने' जैसे आपत्तिजनक नारे लगाए गए। शर्मनाक बात यह है कि उस वक्त कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे। बता दें कि इस नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही सियासी पारा चढ़ा हुआ है और बीजेपी नेताओं ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →