Jalandhar के स्कूलों को मिली धमकी पर अपडेट; CP और DC ने की Press Conference, पढ़ें क्या कहा?
Babushahi Bureau
जालंधर, 15 दिसंबर: जालंधर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मचे हड़कंप के बीच पुलिस और प्रशासन ने मोर्चा संभाला है। सोमवार को पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर पूरी स्थिति स्पष्ट की। अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरे ईमेल की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है और प्रशासन इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहा है।
जांच में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने राहत भरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक की गई सघन जांच में किसी भी स्कूल या कॉलेज परिसर से कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं और एहतियात के तौर पर सभी शिक्षण संस्थानों की गहन चेकिंग की जा चुकी है।
क्या कल बंद रहेंगे स्कूल?
स्कूलों की छुट्टी को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए डीसी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल स्कूलों को बंद रखने का कोई आधिकारिक प्रशासनिक आदेश जारी नहीं किया गया है। जिन स्कूलों को सीधे तौर पर धमकी नहीं मिली, वहां प्रबंधन को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, मंगलवार को स्कूल खुलने या बंद रहने को लेकर अंतिम फैसला शाम तक स्थिति की समीक्षा करने के बाद लिया जाएगा।
अफवाहों से बचने की अपील
प्रशासन ने इस नाजुक मौके पर लोगों से सहयोग की अपील की है। अधिकारियों ने अभिभावकों और आम नागरिकों से कहा है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों (Rumors) पर ध्यान न दें और पैनिक न फैलाएं। पुलिस और जिला प्रशासन लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →