AIIMS Study : कोरोना वैक्सीन नहीं, इस वजह से जा रही युवाओं की जान; पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Babushahi Bureau
नई दिल्ली, 15 दिसंबर: बीते कुछ समय से युवाओं में अचानक होने वाली मौतों ने सबको डरा दिया है। कई लोग इसे कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स से जोड़कर देख रहे थे। लेकिन अब 'अमर उजाला' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) ने एक विस्तृत स्टडी के जरिए इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। एक साल तक चली इस गहन रिसर्च में यह साफ हो गया है कि युवाओं की मौत का कोरोना वैक्सीन से कोई सीधा संबंध नहीं है। 'इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च' में प्रकाशित इस रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि इन मौतों के पीछे वैक्सीन नहीं, बल्कि अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हैं।
वैक्सीन नहीं, ये बीमारी है असली वजह
एम्स की स्टडी में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, युवाओं की अचानक मौत का सबसे बड़ा और प्रमुख कारण 'कोरोनरी आर्टरी डिजीज' (Coronary Artery Disease - CAD) यानी दिल की नसों की बीमारी है।
CAD में हृदय की धमनियों में प्लाक (Plaque) जम जाता है, जिससे ब्लड फ्लो रुक जाता है। इसके अलावा सांस संबंधी दिक्कतें, जेनेटिक बीमारियां (Genetic Diseases) और बिगड़ी हुई दिनचर्या भी इन मौतों के लिए जिम्मेदार पाई गई हैं।
वैक्सीन लेने और न लेने वालों में एक जैसा खतरा
इस रिसर्च में 18 से 45 साल के युवाओं के डेटा की गहनता से जांच की गई। एम्स के डॉक्टरों ने पाया कि जिन लोगों ने वैक्सीन ली थी और जिन्होंने नहीं ली थी, दोनों ही समूहों में अचानक मौत का पैटर्न और खतरा एक जैसा ही था। यह वैज्ञानिक प्रमाण साबित करता है कि टीका पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है।
कैसे की गई यह स्टडी?
अमर उजाला की रिपोर्ट बताती है कि यह स्टडी मई 2023 से अप्रैल 2024 के बीच की गई, जिसमें 180 अचानक मौतों के मामलों को शामिल किया गया। मौत की असली वजह जानने के लिए शोधकर्ताओं ने पोस्टमार्टम और वर्बल ऑटोप्सी (Verbal Autopsy) यानी परिजनों से पूछताछ जैसे वैज्ञानिक तरीकों का सहारा लिया। इसमें एक्सीडेंट और आत्महत्या के मामलों को शामिल नहीं किया गया था।
युवाओं के लिए खतरे की घंटी
स्टडी के आंकड़े चिंताजनक हैं। जांच किए गए कुल मामलों में से 57.2% मामले 18-45 वर्ष के युवाओं के थे, जो बुजुर्गों के मुकाबले ज्यादा हैं। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि युवाओं को अपनी जीवनशैली में सुधार करने की सख्त जरूरत है। तनाव (Stress), धूम्रपान और शराब से दूरी बनाना और नियमित व्यायाम करना दिल की सेहत के लिए बेहद जरूरी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →