Punjab Police ने मुंबई से दबोचे 2 खूंखार अपराधी, ISI से था कनेक्शन
Babushahi Bureau
चंडीगढ़/मुंबई, 15 दिसंबर: पंजाब पुलिस ने आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से चलाए गए एक विशेष खुफिया ऑपरेशन के तहत पुलिस ने मुंबई से दो मोस्ट वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान साजन मसीह और मनीष बेदी के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान समर्थित ISI नेटवर्क से जुड़े हुए थे। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ये दोनों आरोपी विदेशों में बैठकर पंजाब में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।
दुबई से आर्मेनिया तक फैला था नेटवर्क
पुलिस जांच में सामने आया है कि मनीष बेदी अमृतसर का और साजन मसीह पठानकोट का रहने वाला है। डीजीपी (DGP) गौरव यादव के मुताबिक, ये दोनों पहले दुबई में सक्रिय थे, लेकिन बाद में सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए आर्मेनिया (Armenia) शिफ्ट हो गए थे।
गिरफ्तारी से बचने के लिए ये लगातार अलग-अलग देशों में अपने ठिकाने बदल रहे थे। हालांकि, पुलिस को इनकी मूवमेंट की पुख्ता जानकारी मिल गई थी, जिसके बाद मुंबई में जाल बिछाकर इन्हें दबोच लिया गया।
Rinda और Passia के इशारे पर करते थे काम
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि ये दोनों आरोपी पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर रिंदा (Harvinder Rinda) और अमेरिका बेस्ड गैंगस्टर हैप्पी पासीया (Happy Passia) के सीधे संपर्क में थे। ये लोग पंजाब में हथियारों की सप्लाई , हत्या और अन्य गंभीर अपराधों को अंजाम देने में शामिल रहे हैं। डीजीपी ने साफ शब्दों में चेतावनी (Warning) दी है कि कानून से भागने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न छिपे हों।
गैंगस्टर शेरा पर भी कसा शिकंजा
इन दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने इनके तीसरे साथी, कुख्यात गैंगस्टर शमशेर शेरा पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि शेरा अभी भी आर्मेनिया में बैठकर आपराधिक गतिविधियां चला रहा है। सुरक्षा एजेंसियां उसकी हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं और जल्द ही उसके खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →