Punjab के छात्रों के लिए खुशखबरी, Winter Vacation का हुआ ऐलान; पढ़ें कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल?
Babushahi Bureau
चंडीगढ़, 15 दिसंबर: पंजाब में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बता दे कि पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने राज्य के सभी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों (Winter Holidays) का ऐलान कर दिया है। शिक्षा विभाग ने सोमवार को इस संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) जारी कर दी है, जिससे छात्रों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य में 24 दिसंबर 2025 से लेकर 31 दिसंबर 2025 तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ये दोनों तारीखें (24 और 31 दिसंबर) भी छुट्टियों में शामिल रहेंगी। यानी, नया साल शुरू होने पर ही अब स्कूल दोबारा खुलेंगे। यह फैसला बच्चों को भीषण ठंड से बचाने के लिए लिया गया है।
सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर आदेश लागू
स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव, आईएएस अनिंदिता मित्रा (IAS Anindita Mitra) के हस्ताक्षर से जारी इस पत्र में कहा गया है कि यह आदेश पंजाब के सभी सरकारी, प्राइवेट एडेड, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। सभी स्कूल प्रबंधकों को इन आदेशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →