Jammu-Kashmir: उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़; SOG का एक जवान शहीद
Babushahi Bureau
उधमपुर, 16 दिसंबर 2025 : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई। इस दौरान गोली लगने से जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) के जवान अमजद पठान शहीद हो गए। वहीं, सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकी के भी घायल होने की खबर है। रात होने की वजह से ऑपरेशन को रोक दिया गया था, जिसे आज (मंगलवार) सुबह फिर से शुरू कर दिया गया है।
सोमवार शाम को मिली थी खुफिया जानकारी
अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को सोमवार शाम करीब 6 बजे उधमपुर के मजालता इलाके के सोआन गांव के पास 3 आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारीमिली थी। इसके तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ (CRPF) ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी गोलीबारी में SOG के जवान अमजद पठान को गोली लगी और इलाज के दौरान वे शहीद हो गए।
जैश के आतंकियों से सामना
माना जा रहा है कि जंगल में छिपे आतंकी जैश-ए-मोहम्मद (JeM) संगठन से जुड़े हैं। शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकी को भी गोली लगी है, हालांकि अभी उसकी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। रात होने की वजह से ऑपरेशन को रोक दिया गया था ताकि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग न सकें। सुबह होते ही सुरक्षाबलों ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।
पिछले कुछ समय से बढ़ी आतंकी गतिविधियां
घाटी में पिछले कुछ महीनों में आतंकी गतिविधियां तेज हुई हैं। इससे पहले 4 नवंबर को किश्तवाड़ के जंगलों में हुई मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ था। वहीं, 13 अक्टूबर को कुपवाड़ा में चले 12 घंटे लंबे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकियों को मार गिराया था। फिलहाल उधमपुर में ऑपरेशन जारी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →