Himachal Weather Update: हिमाचल में जल्द खत्म होगा सूखा, दो दिन बारिश और बर्फबारी के आसार
30 को राज्य के 6 जिलों में बारिश बर्फबारी की संभावना
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला/कुल्लू, 29 दिसंबर 2025 : हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से जारी ड्राई स्पैल के जल्द समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने की अब पूरी संभावना बन रही है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अब मौमस भी करवट बदलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार 30 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 31 दिसम्बर से एक जनवरी को पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावनाएं अब बढ़ गई है।
मौसम विभाग ने जिला उना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, और किन्नौर में 31 दिसम्बर व नए वर्ष में बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं व्यक्त की है। वहीं 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक लगातार चार दिन मौसम खराब रहने के संभावनाएं जताई गई हैं।
वहीं 30 दिसम्बर को चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पिती के कुछ एक क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं व्यक्त की है। वहीं विभाग द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार 31 दिसम्बर और एक जनवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, मंडी, शिमला और कांगड़ा जिलों में बारिश व ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →