Himachal Doctor's Strike : रेजिडेंट डाक्टरों की हड़ताल खत्म, CM की अपील के बाद अब आज से सामान्य रूप से देंगे सेवाएं
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 29 दिसंबर 2025 :
आईजीएमसी में मरीज के साथ हुए मारपीट प्रकरण के बाद रेजिडेंट डा. राघव निरूला को टर्मिनेट किए जाने के बाद जारी हड़ताल आखिर खत्म हो गई। दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डाक्टरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की थी, जिसके बाद रविवार देर शाम रेजिडेंट डाक्टर एसोसिएशन की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस लिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री से टर्मिनेशन पर मिले आश्वासन पर अगली रणनीति के लिए तीन जनवरी, 2026 को आरडीए की आईजीएमसी में बैठक होगी। संगठन ने उनके इस संघर्ष को समर्थन देने के लिए सभी डाक्टर एसोसिएशन का धन्यवाद भी किया है। यह प्रेस नोट आरडीए प्रेजिडेंट डा. सोहन शर्मा, जनरल सेक्रेटरी डा. आदर्श शर्मा और वाइस प्रेजिडेंट डीआर मधुप अरोड़ा की ओर से जारी हुआ है।
डा. निरूला के टर्मिनेशन के बाद से पिछले दो दिन से रेजिडेंट डाक्टर हड़ताल पर थे और इन्हें मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने भी समर्थन दे दिया था। इससे न सिर्फ आईजीएमसी, बल्कि फील्ड के अस्पतालों में भी ओपीडी प्रभावित हुई थी।
अब आरडीए ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने डा. राघव निरूला की सेवा समाप्ति से जुड़े मामले में विस्तृत जांच शुरू कराने तथा सेवा समाप्ति आदेश को निरस्त करने का आश्वासन दिया है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →