New Year पर चंडीगढ़ पुलिस सख्त: 10 सड़कें 'नो-व्हीकल ज़ोन' रहेंगी, 1100 जवान तैनात
चंडीगढ़, 31 दिसंबर, 2025: नए साल (2026) का जश्न शांति से मनाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस हाई अलर्ट पर है। SSP कंवरदीप कौर ने सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू किया है और शहर के लोगों के लिए खास निर्देश जारी किए हैं।
गाड़ियों की आवाजाही पर रोक (नो-व्हीकल ज़ोन)
आज रात 9:30 बजे से सुबह 2:00 बजे तक इन 10 जगहों पर गाड़ियों की आवाजाही पर रोक रहेगी:
- सेक्टर 7 की इनर मार्केट रोड
- सेक्टर 8 की इनर मार्केट रोड
- सेक्टर 9 की इनर मार्केट रोड
- सेक्टर 10 की इनर मार्केट रोड
- सेक्टर 10 की लेजर वैली के सामने वाली रोड
- सेक्टर 11 की इनर मार्केट रोड
- सेक्टर 17 की सभी अंदरूनी सड़कें
- सेक्टर 22 की अंदरूनी सड़कें
- अरोमा लाइट पॉइंट से सेक्टर 22 डिस्पेंसरी चौक तक
- एलांते मॉल (इंडस्ट्रियल एरिया फेज़-1) के आस-पास का एरिया
ज़रूरी नोट: इन एरिया में रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे अपने ID कार्ड और घर के ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स साथ रखें ताकि पुलिस चेकिंग के दौरान कोई दिक्कत न हो।
सिक्योरिटी इंतज़ाम के खास पॉइंट्स
पुलिस फोर्स: शहर में 1,100 पुलिस वाले तैनात किए गए हैं।
ब्लॉकेड: शहर और बॉर्डर एरिया में 70 स्पेशल ब्लॉक लगाए जाएंगे।
निगरानी: 17 DSP और कई इंस्पेक्टर खुद हालात का जायज़ा लेने के लिए फील्ड में रहेंगे।
ड्रिंक एंड ड्राइव: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर रोक लगाने के लिए क्लब, बार और रेस्टोरेंट के बाहर सख्त नाकाबंदी की जाएगी।
पुलिस की अपील
SSP ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे शांति से नया साल मनाएं और दूसरों की सुविधा का भी ध्यान रखें। कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस को बताएं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →