Holiday Breaking: सर्दी का सितमः पंजाब सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाईं
चंडीगढ़, 31 दिसंबर, 2025ः पंजाब में कड़ाके सर्दी का कहर लगातार जारी है। जिसके चलते सभी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ गई है। अब सभी प्राइवेट, सरकारी, एडिड और मान्यता प्राप्त स्कूल 8 जनवरी को खुलेंगे। यह जानकारी शिक्षा मंत्री हरजात सिंह बैंस ने ट्वीट करके दी है। उन्होने लिखा कि- "मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा निर्देश पर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोहरे को देखते हुए बच्चों और स्टाफ की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टियां की जा रही है। 8 जनवरी को पहले की तरह स्कूल खुलेंगे।"
बता दें कि सर्दी के कारण पंजाब सरकार ने 24 से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए थे। 1 जनवरी को स्कूल खुलने थे। लेकिन लगातार बढ़ रही सर्दी के कारण सरकार ने छुट्टियों को बढ़ा दिया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →