गुरु ग्रंथ साहिब के 328 स्वरूप मामला: पंजाब और चंडीगढ़ में 15 जगहों पर तलाशी जारी
अमृतसर, 03 जनवरी,2026ः श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पवित्र स्वरूपों से जुड़े गंभीर मामले की जांच के लिए बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने अपनी जांच तेज कर दी है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मामले की जांच सिर्फ फैक्ट्स और सबूतों के आधार पर की जा रही है। पुलिस ने अब तक शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के पूर्व इंटरनल ऑडिटर और सुखबीर बादल के करीबी सतिंदर सिंह कोहली को गिरफ्तार किया है।
कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि कोर्ट से मिले सर्च वारंट के आधार पर SIT आज कुल 15 जगहों पर तलाशी ले रही है। इनमें चंडीगढ़ में दो जगहें, अमृतसर शहर में आठ जगहें और गुरदासपुर, रोपड़, तरनतारन और अमृतसर ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग जगहें शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि सीनियर और चीफ इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर खुद इस जांच की निगरानी कर रहे हैं। जांच का मुख्य मकसद सामने आने वाले किसी भी सबूत, डॉक्यूमेंट या सबूत को रिकॉर्ड पर लाना है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक एक गिरफ्तारी हुई है, और मुख्य आरोपी समेत दूसरे संदिग्धों के घरों, ऑफिस और ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →