नए साल पर सरकार का तोहफाः IPS वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी को मिला प्रमोशन
चंडीगढ़: नया साल आते ही हरियाणा सरकार ने 4 आईएएस अधिकारियों को प्रोमोट किया है। इनमें दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी और सीनियर आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार का नाम सबसे प्रमुख है। उन्हें हायर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (HAG) में पदोन्नति दी गई है, जिसके तहत अब उन्हें कैबिनेट सेक्रेटरी के समान वेतन और भत्ते प्राप्त होंगे।
अमनीत पी. कुमार वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग में आयुक्त और सचिव के पद पर कार्यरत हैं। 2001 बैच की इस अधिकारी ने स्वास्थ्य, वित्त और औद्योगिक विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों में सेवाएं दी हैं। गौरतलब है कि अमनीत के पति IPS वाई पूरन कुमार ने कुछ समय पहले पंचकूला स्थित आवास पर आत्महत्या की थी। मामले में तत्कालीन DGP शत्रुजीत कपूर सहित 15 अधिकारियों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने की FIR दर्ज की गई थी। इसके साथ ही IAS विजय सिंह दहिया को भी HAG ग्रेड में प्रमोशन दी गई है। वहीं IAS पंकज यादव और विकास गुप्ता को प्रोफार्मा प्रमोशन प्राप्त हुआ है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →