पाकिस्तानः रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में ब्लास्ट; 16 की मौत
क्वेटा, पाकिस्तान, 09 नवंबर, 2024ः पाकिस्तान के क्वेटा में बड़ा धमाका हुआ है। यहां रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह ब्लास्ट हो गया। हादसे में 16 की मौत हो गई। वहीं 30 घायल हुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ। जाफर एक्सप्रेस सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी। शुरुआती जांच में यह सुसाइड बॉम्बर वाला केस लगता है। जांच जारी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →