बरनाला: पेंशन फंड में 14 करोड़ का घोटाला, सोशल सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के 2 अधिकारी सस्पेंड
रवि जखू
चंडीगढ़, 6 जनवरी, 2026: पंजाब के सोशल सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में पेंशन स्कीम के फंड को लेकर एक बड़ा घोटाला सामने आया है। बरनाला जिले में तैनात दो महिला अधिकारियों पर 14 करोड़ रुपये से ज़्यादा के सरकारी पैसे के गबन का आरोप लगा है, जिसके बाद डिपार्टमेंट ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों को तुरंत सस्पेंड कर दिया है।
आरोपी अधिकारी: सस्पेंड किए गए अधिकारियों की पहचान तेवासप्रीत कौर और बेअंत कौर के रूप में हुई है।
पदनाम: ये दोनों अधिकारी बरनाला में डिस्ट्रिक्ट सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर (DSSO) के पद पर तैनात थे।
घोटाले की रकम: शुरुआती जांच में 14 करोड़ रुपये से ज़्यादा के घोटाले का पता चला है।
ऑर्डर की डिटेल के लिए क्लिक करें- https://drive.google.com/file/d/1UuW3nTufTBHT5BCbtqJ8P8iSbML32_x8/view?usp=sharing
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →