CM सैनी ने AI-आधारित हरियाणा बजट जनभागीदारी पोर्टल लॉन्च किया
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 6 जनवरी, 2026 – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज गुरुग्राम में आयोजित प्री-बजट सत्र के दौरान, हरियाणा विजन 2047 के तहत AI-आधारित ‘हरियाणा बजट जनभागीदारी’ पोर्टल लॉन्च किया।
इस पोर्टल के ज़रिए नागरिकों को राज्य की बजट बनाने की प्रक्रिया में सीधे भाग लेने का मौका मिलेगा। सुझाव पोर्टल पर हरियाणवी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में दिए जा सकते हैं, जिससे समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म पारदर्शिता, नागरिक भागीदारी और सहभागी शासन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस पोर्टल के ज़रिए नागरिक, विशेषज्ञ और हितधारक सीधे सरकार से जुड़ सकेंगे, व्यावहारिक सुझाव साझा कर सकेंगे और बजट बनाने की प्रक्रिया को ज़्यादा खुला, निरंतर और बातचीत पर आधारित बनाने में मदद कर सकेंगे।
इस मौके पर उद्योग और वाणिज्य, पर्यावरण, वन और वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह, पटौदी की विधायक श्रीमती बिमला चौधरी, गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के OSD डॉ. राज नेहरू और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →